यूक्रेन में फंसे बरेली के छात्र
बरेली से, यूक्रेन पर रूस के हमले में बरेली के भी 11 छात्र यूक्रेन में फास गए हैं, जिनमें बरेली सिटी स्टेशन की तसबीहा इकबाल अख्तर, और और उसका भाई सेमल खान, बरेली किला की इकरा, शहर से फातिमा, मुमताज, और सना खान, बहेड़ी के जावेद, फतेहगंज पश्चिमी के आसिफ, शेरगढ़ के आसिफ खान, नवाब गंज के एहतशाम अंसारी, और मोहम्मद रिजवान शामिल हैं, बताया जा रहा है बरेली के, फाइक इनक्लेव, किला, बहेड़ी, नवाब गंज, फरीदपुर, आंवला के लगभग 20 छात्र यूक्रेन के इवानो फ्रिंक्विस्ट में फंसे हुए हैं, वैसे तो कुल फंसे हुए भारतीय छात्रों की संख्या, 20 हज़ार बताई जा रही है लेकिन, सिर्फ बरेली की बात करें तो 11 छात्र, बरेली के भी फंसे हुए हैं जिसकी लेकर छात्रों के परिजन बेहद चिंतित हैं
No comments:
Post a Comment