Thursday, February 3, 2022

खबरदार ! 2899 के लालच में एनीडेस्क द्वारा खाते से उड़ाए 99000

 लालच में मानी बात फिर हुआ खाता साफ
बरेली ब्यूरो : 2899 रुपए वापस लेने के चक्कर में खाते से कर दिए 99000 रपए गायब

बरेली के रहने वाले अशोक कुमार का कहना है की उन्होंने एक सीसी टीवी कैमरा ऑनलाइन खरीदा था जिसमे उन्होंने तकनीकी खराबी को चलते हुए कैमरा वापस कर दिया लेकिन उनके खाते में उनके 2899 रुपए वापस नहीं आए | 
इस पर उन्होंने कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया बातचीत में कस्टमर केयर वाले ने इनसे कहा की आप अपने फोन में एनीडेस्क ऐप डाउनलोड कर लीजिए और अशोक कुमार ने एनीडेस्क ऐप डाउनलोड कर लिया | और उसने एटीएम कार्ड स्कैन करने को कहा|
इसके बाद बिना ओटीपी आए ही खाते से 99 हजार रुपए कट गए इसके बाद उनके पास दोबारा फोन आया और पेटीएम नम्बर बताने को कहा इस पर रुपये वापस आने का झांसा दिया मगर उन्होंने फोन काट दिया। अशोक का आरोप है कि इस संबंध में उन्होंने बैंक में शिकायत की लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। फिर उन्होंने एसएसपी से शिकायत की तो थाना बारादरी में घटना की शिकायत की है


 ब्यूरो रिपोर्ट : बरेली


No comments:

Post a Comment

E Paper 04 January 2023

आज का अखबार डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें 👇👇👇👇👇👇👇👇👇 EPAPER 04 JANUARY 2023