क्या है क्रिप्टो करेसी
*What is crypto currency (क्रिप्टो करेंसी क्या है)*
तो आइए दोस्तो आज हम चर्चा करते हैं क्रिप्टो करंसी के बारे में | आज हम तरह तरह के डिजिटल मीडिया में क्रिप्टो करंसी का नाम सुन ही रहे हैं
आखिर है क्या क्रिप्टो करेंसी ?
हमारे यहां इंडिया में कब तक लागू होगा डिजिटल रुपया?
काम कैसे करेगा यह डिजिटल रुपया?
कैसा होगा डिजिटल रुपया ?
इसे मोनिटर कौन करेगा?
*तो दोस्तो बने रहिए हमारे साथ हम इन्हीं सवालों के जवाब शुरू कर रहे हैं
बात करते हैं कि क्रिप्टो करंसी क्या है
दोस्तो इंडिया के पास भी जल्द ही डिजिटल रुपया होगा लेनदेन का जो तरीका है अब वो नहीं रहेगा
अब ये हमें अपनी जेब में या हाथ में रखने को नहीं मिलेगा
सीधे तौर पर यह कह लीजिए की पूरी तरह कैशलैश होगा हमारे लिए अच्छी बात ये है की इसे आरबीआई सर्कुलेट करेगा इससे हमारा पैसा नहीं डूबेगा
*कब तक आयेगा डिजिटल रुपया ?*
तो दोस्तो जानकारी के लिए बता दें कि
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि RBI का डिजिटल 'रूपी' FY 2023 के अंत तक आ जाएगा. RBI डिजिटल करेंसी पर काम कर रहा है. अभी इसके टेक्नोलॉजी और वितरण पर काम चल रहा है
*काम कैसे करेगा डिजिटल रुपया ?*
इसको लेकर अभी तक कुछ साफ नहीं है लेकिन हां कहा जा सकता है जिस तरह हम अपने बैंक बैलेंस चेक करते हैं ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते हैं कुछ इसी तरह होगा जिसे न ही कागज की जरूरत न ही प्रिंट की और न ही जेब में रखने की यह सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक रूप में अकाउंट में दिखेगा
*इसे मोनिटर कोन करेगा*
तो दोस्तो आखरी सवाल का भी जवाब सुनिए क्रिप्टो करंसी पर किसी का कंट्रोल नहीं होता है इस तरह की करेंसी गैर कानूनी है तो सवाल ये पैदा होता है कि तो फिर ये लागू कैसे होगा तो इसका जवाब है की
आरबीआई जिस करेंसी पर काम कर रहा है वो पूरी तरह से आरबीआई ही रेगुलेट करेगी और भारत सरकार से मंजूरी होगी
तो उम्मीद है दोस्तो कि आज की यह जानकारी आपको पसंद आई होगी
अगर आपका भी कोई सवाल है किसी से भी संबंधित जैसे शिक्षा, रोजगार, या किसी भी तरह की कोई समस्या हो तो कमेंट करके बताएं हम आपके लिए हर तरह की खबरें और जानकारी उपलब्ध कराते हैं
थैंक यू सो मच
No comments:
Post a Comment