Thursday, February 24, 2022

बरेली के 20 छात्र यूक्रेन में फंसे

 यूक्रेन में फंसे बरेली के छात्र




बरेली से, यूक्रेन पर रूस के हमले में बरेली के भी 11 छात्र यूक्रेन में फास गए हैं, जिनमें बरेली सिटी स्टेशन की तसबीहा इकबाल अख्तर, और और उसका भाई सेमल खान, बरेली किला की इकरा, शहर से फातिमा, मुमताज, और सना खान, बहेड़ी के जावेद, फतेहगंज पश्चिमी के आसिफ, शेरगढ़ के आसिफ खान, नवाब गंज के एहतशाम अंसारी, और मोहम्मद रिजवान शामिल हैं, बताया जा रहा है बरेली के, फाइक इनक्लेव, किला, बहेड़ी, नवाब गंज, फरीदपुर, आंवला के लगभग 20 छात्र यूक्रेन के इवानो फ्रिंक्विस्ट में फंसे हुए हैं, वैसे तो कुल फंसे हुए भारतीय छात्रों की संख्या, 20 हज़ार बताई जा रही है लेकिन, सिर्फ बरेली की बात करें तो 11 छात्र, बरेली के भी फंसे हुए हैं जिसकी लेकर छात्रों के परिजन बेहद चिंतित हैं

मौसम विभाग

मौसम विभाग (नवीन सिंह)




Tuesday, February 22, 2022

उत्तर प्रदेश परीक्षा तारीख जारी स्कीम

 उत्तर प्रदेश बोर्ड एग्जाम डेट घोषित पूरी खबर के लिए वीडियो देखिए👇👇👇



Tuesday, February 8, 2022

रामनगर आंवला में धर्मपाल सिंह के आने पर किया स्वागत


 

आंवला विधानसभा की ग्राम पंचायत रामनगर में बीजेपी प्रत्याशी धर्मपाल सिंह जी के आने पर किया स्वागत

 ग्रामपंचायत रामनगर किला में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी माननीय धर्मपाल सिंह के आने पर ग्रामवासियों स्वागत किया


ग्रामपंचायत रामनगर किला में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी माननीय धर्मपाल सिंह के आने पर ग्रामवासियों ने जोरदार स्वागत किया और आंवला से विधायक बनाकर भेजने का विश्वास दिलाया और भरपूर समर्थन दिया इस मौके पर ग्राम प्रधान अजयपाल सिंह यादव, मुकुल गुप्ता, और विनोद यादव, और ग्रामवासी मौजूद रहे

Sunday, February 6, 2022

लता मंगेशकर का निधन मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में ली आखरी सांस

   हमारे बीच नहीं रहीं लता मंगेशकर


92 साल की उम्र में सिंगर लता मंगेशकर ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखरी सांस ली है  लता मंगेशकर की तानिया पिछले कई महीने से खराब चल रही थी पिछले 29 दिनों से मुंबई अस्पताल में भर्ती थी और आज 6 फरवरी को उन्होंने आखरी सांस ली है

लता मंगेशकर के निधन पर 2 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा उनका अंतिम संस्कार आज ही शाम 6:30 बजे बजे राष्ट्रीय सम्मान के साथ किया जायेगा

Saturday, February 5, 2022

क्रिप्टो करेंसी क्या है? भारत में कब होगी शुरुआत ?

क्या है क्रिप्टो करेसी


*What is crypto currency (क्रिप्टो करेंसी क्या है)*

तो आइए दोस्तो आज हम चर्चा करते हैं क्रिप्टो करंसी के बारे में | आज हम तरह तरह के डिजिटल मीडिया में क्रिप्टो करंसी का नाम सुन ही रहे हैं
आखिर है क्या क्रिप्टो करेंसी ?
हमारे यहां इंडिया में कब तक लागू होगा डिजिटल रुपया?
काम कैसे करेगा यह डिजिटल रुपया? 
कैसा होगा डिजिटल रुपया ?
इसे मोनिटर कौन करेगा?

*तो दोस्तो बने रहिए हमारे साथ हम इन्हीं सवालों के जवाब शुरू कर रहे हैं
 
बात करते हैं कि क्रिप्टो करंसी क्या है 
दोस्तो इंडिया के पास भी जल्द ही डिजिटल रुपया होगा लेनदेन का जो तरीका है अब वो नहीं रहेगा
अब ये हमें अपनी जेब में या हाथ में रखने को नहीं मिलेगा
सीधे तौर पर यह कह लीजिए की पूरी तरह कैशलैश होगा हमारे लिए अच्छी बात ये है की इसे आरबीआई सर्कुलेट करेगा इससे हमारा पैसा नहीं डूबेगा
*कब तक आयेगा डिजिटल रुपया ?*
तो दोस्तो जानकारी के लिए बता दें कि
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि RBI का डिजिटल 'रूपी' FY 2023 के अंत तक आ जाएगा. RBI डिजिटल करेंसी पर काम कर रहा है. अभी इसके टेक्नोलॉजी और वितरण पर काम चल रहा है
*काम कैसे करेगा डिजिटल रुपया ?*
इसको लेकर अभी तक कुछ साफ नहीं है लेकिन हां कहा जा सकता है जिस तरह हम अपने बैंक बैलेंस चेक करते हैं ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते हैं कुछ इसी तरह होगा जिसे न ही कागज की जरूरत न ही प्रिंट की और न ही जेब में रखने की यह सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक रूप में अकाउंट में दिखेगा
*इसे मोनिटर कोन करेगा*
तो दोस्तो आखरी सवाल का भी जवाब सुनिए क्रिप्टो करंसी पर किसी का कंट्रोल नहीं होता है इस तरह की करेंसी गैर कानूनी है तो सवाल ये पैदा होता है कि तो फिर ये लागू कैसे होगा तो इसका जवाब है की 
आरबीआई जिस करेंसी पर काम कर रहा है वो पूरी तरह से आरबीआई ही रेगुलेट करेगी और भारत सरकार से मंजूरी होगी 

तो उम्मीद है दोस्तो कि आज की यह जानकारी आपको पसंद आई होगी 
अगर आपका भी कोई सवाल है किसी से भी संबंधित जैसे शिक्षा, रोजगार, या किसी भी तरह की कोई समस्या हो तो कमेंट करके बताएं हम आपके लिए हर तरह की खबरें और जानकारी उपलब्ध कराते हैं 

थैंक यू सो मच

Friday, February 4, 2022

आई आई टी के छात्र ने गूगल को ही कर डाला हैक 3.66 करोड़ का मिला पैकेज

ऋतुराज


हमारे देश के आइआइटी मणीपुर के 2nd इयर के ऋतुराज चौधरी ने परसों रात गुगल को हिला दिया.. इसने 51 सेंकड तक गुगल को ही हैक कर दिया...

हैक होते ही पूरी दुनियां में बेठे गुगल के अधिकारियों के हाथ पांव फूल गये। वो कुछ समझ पाते इतने 51 सेकंड में ऋतुराज ने पुनः गुगल को फ्री कर सेवाऐ बहाल कर दी और गुगल को मेल किया की आपकी इस गलती की वजह से मैं इसे हैक कर सका...
मेल में दी गई सारी डिटेल को फालो कर वहां के अधिकारियों ने भी गुगल को 1 सेकंड के लिऐ हैक कर देखा और उनको गलती का एहसास हुआ।
आनन - फानन में अमेरीका में 12 घंटे मीटिंग चली और लास्ट डिसीजन हुआ कि उस लड़के को बुलाओ! दिन मे ऋतुराज के पास मेल आया कि हम आपकी काबिलियत को सैल्यूट करते हैं, आप हमारे साथ काम कीजिए... हमारे अधिकारी आपको लेने आ रहे हैं । तुरंत दूसरे मेल में गुगल ने ऋतुराज को जोइनिंग लेटर दे दिया, उसमें 3.66 करोड़ का पैकेज दिया..
ऋतुराज के पास पासपोर्ट नहीं था, गुगल ने भारत सरकार से बात की और सिर्फ 2 घंटे में उसका पासपोर्ट बन कर घर आ गया। ऋतुराज आज प्राइवेट जेट से अमेरिका जाऐगा।🇮🇳🇮🇳🇮🇳

Thursday, February 3, 2022

खबरदार ! 2899 के लालच में एनीडेस्क द्वारा खाते से उड़ाए 99000

 लालच में मानी बात फिर हुआ खाता साफ
बरेली ब्यूरो : 2899 रुपए वापस लेने के चक्कर में खाते से कर दिए 99000 रपए गायब

बरेली के रहने वाले अशोक कुमार का कहना है की उन्होंने एक सीसी टीवी कैमरा ऑनलाइन खरीदा था जिसमे उन्होंने तकनीकी खराबी को चलते हुए कैमरा वापस कर दिया लेकिन उनके खाते में उनके 2899 रुपए वापस नहीं आए | 
इस पर उन्होंने कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया बातचीत में कस्टमर केयर वाले ने इनसे कहा की आप अपने फोन में एनीडेस्क ऐप डाउनलोड कर लीजिए और अशोक कुमार ने एनीडेस्क ऐप डाउनलोड कर लिया | और उसने एटीएम कार्ड स्कैन करने को कहा|
इसके बाद बिना ओटीपी आए ही खाते से 99 हजार रुपए कट गए इसके बाद उनके पास दोबारा फोन आया और पेटीएम नम्बर बताने को कहा इस पर रुपये वापस आने का झांसा दिया मगर उन्होंने फोन काट दिया। अशोक का आरोप है कि इस संबंध में उन्होंने बैंक में शिकायत की लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। फिर उन्होंने एसएसपी से शिकायत की तो थाना बारादरी में घटना की शिकायत की है


 ब्यूरो रिपोर्ट : बरेली


Wednesday, February 2, 2022

आज के शब्द

हम सबने ये मिलकर ठाना है
इक अच्छा सुंदर राष्ट्र बनाना है
            

E Paper 04 January 2023

आज का अखबार डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें 👇👇👇👇👇👇👇👇👇 EPAPER 04 JANUARY 2023